e-Shram Card 2nd Installment Date : यदि आपका e-Shram कार्ड का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है क्योंकि योगी सरकार सभी के बैंक खातों में 1000 रुपये भेजने का काम शुरू कर दिया है। कई लाभार्थियों का कहना है कि धनराशि उनके खाते में आ चुकी है, लेकिन जिन श्रमिक भाइयों के खाते में अभी दूसरी किश्त नहीं आयी है उन्हें परेशान होने के कोई जरूरत नहीं है पर उन्हें थोड़ा सब्र करना होगा। हालांकि अभी श्रम मंत्रालय की ओर से दूसरी किस्त को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन हम इस लेख में आपको दूसरी किश्त की संभावित तिथि बताएंगे।
कब जारी की जा सकती है e shram card की दूसरी किश्त
26 मई 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना वित्तीय बजट पेश किया है, जिससे यह कयास लगाया जा सकता है कि अब जल्द ही श्रमिक भाइयों के खाते में दूसरी किश्त भी जारी हो जाएगी। e shram की दूसरी किश्त 15 जून से लेकर 15 जुलाई के बीच कभी भी जारी की जा सकती है।
दरअसल, योगी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से कामगारों जैसे – सड़क किनारे रेहड़ी,खोमचा लगाने वाले,रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल और सब्जी विक्रेता आदि का डाटा तैयार कराया था, ताकि कोई पात्र कामगार योजना के लाभ से अछूता न रह जाए. योजना के अंतर्गत 1.50 करोड़ कामगारों को भरण पोषण भत्ता राशि श्रमिकों के अकाउंट में ट्रासफर करने की योजना थी. इसके अंतर्गत 1,000 रूपये प्रतिमाह श्रमिक भाइयों के खाते में भेजे जाने की योजना है. यदि आपने अभी तक e Shram Card का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो नजदीकी CSC सेण्टर पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें एवं योजना का लाभ उठायें.
आशा करते हैं आपको हमारा लेख e-Shram Card 2nd Installment Date : इस दिन आएगा ई-श्रम कार्डधारकों को दूसरी किस्त के पैसे पसन्द आया होगा, ऐसी ही जानकारियां प्राप्त करने के लिए Sarkari Alert पर विज़िट करें।