REET Minimum Passing Marks : जैसा कि आपको पता होगा कि अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने राजस्थान रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 से 24 जुलाई को किया था, इसमें बहुत सारे अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
राजस्थान रीट परीक्षा के क्वेश्चन बुकलेट को परीक्षा के अगले दिन ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, यदि इस बुकलेट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जाकर इस बुकलेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
रीट परीक्षा की उत्तर कुंजी को अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किया जाना तय हुआ है, आइए मैं आपको आसान भाषा में रीट परीक्षा में न्यूनतम अंक क्या होगा, मैं इस बारे में आपको पूरी तरह से रूबरू कराता हूं।
REET Minimum Passing Marks All Category
रीट परीक्षा के लिए न्यूनतम न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक हर श्रेणी के कैटेगरी के अनुसार प्रदान किया जाता है, आइए अब मैं आपको सारणी के माध्यम से इसको समझाने का प्रयास करता हूं-
क्रमांक | श्रेणी | न्यूनतम अंक |
1 | सामान्य / अनारक्षित | न्यूनतम 60 % (Non TSP ) |
2 | अनुसूचित जनजाति | न्यूनतम 55% ( (Non TSP ) 36% ( TSP) |
3 | ( ST ) अनुसूचित जाति ( SC ) , अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) , | अति पिछड़ा वर्ग ( MBC ) तथा आर्थिक रूप से 55 कमजोर वर्ग ( EWS ) | 55% |
4 | समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक | 50% |
5 | दिव्यांग ( निःशक्तजन ) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति | 40% |
6 | सहरिया जनजाति के व्यक्ति | 36 ( सहरिया क्षेत्र ) |
आप जिस भी श्रेणी से मिलान करते हैं, हमने आप को न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क प्रतिशत के बारे में बताया है, यदि आप के अंके उतने प्रतिशत नहीं आएंगे तो आप मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
ऐसे ही शार्ट न्यूज़ प्राप्त करने के लिए रोजाना सरकारी अलर्ट पर विजिट करें।