RSMSSB PTI Recruitment 2022 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RSMSSB ने PTI (शारीरिक शिक्षा अध्यापक) भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। PTI (शारीरिक शिक्षा अध्यापक) के कुल 5546 पदों भर्ती होगी। इनमें से 4899 पद Non-TSP और 647 पद TSP के लिए आरक्षित हैं। हालांकि अभी आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. इच्छुक उम्मीदवार 23 जून से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 तक है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RSMSSB ने PTI (शारीरिक शिक्षा अध्यापक) भर्ती की परीक्षा 25 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाने की योजना बनाई है।
योग्यता
अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र (सीपीएड) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएड) या शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बीपीएड) हो।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष हो एवं अधिकतम 40 वर्ष ना हो। राजस्थान सरकार द्वारा वर्गानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी. आयु में अतिरिक्त छूट के नियमों को विस्तारपूर्वक जानने के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करके विस्तार से पढ़ लें.
चयन प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, RSMSSB द्वारा जारी PTI (शारीरिक शिक्षा अध्यापक) भर्ती में चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा कुल 460 अंकों की होगी। जिनमें दो प्रश्न पत्र होंगे, पहला प्रश्न पत्र 200 अंकों का और दूसरा प्रश्न पत्र 260 अंकों का होगा। स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अधिकतम 40 अंक दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
सामान्य, क्रीमीलेयर पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन फीस 450 रुपये रखी गयी है, नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग और EWS के लिए आवेदन फीस 350 रुपये रखी गयी है. SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये रखी गयी है.
आशा करते हैं आपको हमारा लेख राजस्थान में शिक्षक पदों में निकली बम्पर भर्ती, जानें योग्यता, आवेदन फीस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां पसन्द आया होगा, ऐसी ही जानकारियां प्राप्त करने के लिए Job Alert पर विज़िट करें।