UPPSC Medical Officer Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आयुष विभाग में मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) के लिए 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है.वे योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि 5 सितंबर 2022 तक चलेगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आयुष विभाग द्वारा जारी इस भर्ती के तहत कुल 611 रिक्त पदों को भरा जाना है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेदिक प्रणाली में डिग्री होनी चाहिए तथा, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से आयुर्वेद में पांच साल की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा राज्य के आयुर्वेदिक या एलोपैथिक अस्पताल या डिस्पेंसरी में कम से कम 6 महीने का अनुभव होना भी जरूरी है। आपको बता दें की कुल 611 पदों में से सामान्य के लिए 435, ईडब्ल्यूएस के लिए 61, ओबीसी के लिए 58, एससी के लिए 29 और एसटी के लिए 28 पदों को अनारक्षित श्रेणी के लिए रखा गया है. उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
UPPSC Medical Officer Recruitment 2022 में आवेदन करने के लिए अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह ही जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ ले.
इस भर्ती में चयनित हुए उम्मीदवारों का वेतनमान – 56100-177500/- रुपए तक के बीच होगा। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/EWS को 105 रुपये अवेफन शुल्क के रूप में जमा करना होगा, तथा SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये देना होगा, वही दिव्यांगों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है।
हमें आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी और ऐसे ही जानकारी के लिए सरकारी अलर्ट को फॉलो करें।